इमरान खान ने बताई अवंतिका संग तलाक की वजह, बोले- जब मैं मुश्‍किलों का सामना कर रहा था...

WD Entertainment Desk

बुधवार, 29 मई 2024 (11:10 IST)
Imran Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान भले ही काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इमरान ने साल 2011 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक संग शादी रचाई थी। 
 
इमरान और अवंतिका ने शादी के 8 साल बाद तलाक ले लिया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। इंडिया टूडे संग बात करते हुए इमरान ने बताया कि उन्हें अवंतिका का साथ नहीं मिला। वे अकेले इंटरनल स्ट्रगल कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avantika Malik (@avantikamalik18)

इमरान खान ने कहा, मैं बहुत ज्यादा उस बारे में नहीं बताऊंगा। क्योंकि मैं गॉसिप की शुरुआत नहीं करना चाहता। लेकिन जब मैं बहुत सारी मुश्‍किलों का सामना कर रहा था। और जब मेरे अंदर स्ट्रगल चल रहा था, तब मुझे समझ आया था कि मेरी शादी और मेरा रिश्ता, मेरी किसी भी चीज में मदद नहीं कर रहा। 
 
उन्होंने कहा, दो लोगों के बीच एक आइडियल डाइनैमिक में आप दोनों एक दूसरे को और हेल्दी, बेहतर और ताकतवर बनाते हैं। एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं, लेकिन हमारे बीच ऐसा नहीं हो रहा था। 
 
बता दें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने जनवरी 2011 में शादी रचाई थी। साल 2014 में दोनों ने एक बेटी इमारा का स्वागत किया था। इसके बाद 2019 में इमरान और अवंतिका का तलाक हो गया था। इमरान इन दिनों एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी