हाल ही में जारी हुए शो के प्रोमो से कीकू शारदा की एंट्री कंफर्म हो चुकी है। इस शो की शूटिंग बुधवार से शुरू होने जा रही है। 'राइज एंड फॉल' से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, कीकू शारदा जब तक नए शो के हाउस में रहेंगे, तब तक वो कुछ दिनों के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई नहीं देंगे।
'राइज एंड फॉल' में अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कुबरा सैत की एंट्री कंफर्म हो गई है।कहा जा रहा है कि अशनीर खुद शो की कास्टिंग और उसके रिजेक्शन पर नजर रख रहे हैं।