रिपोर्ट के मुताबिक, सोहन इस समय अकेले रह रहे थे क्योंकि उनकी पत्नी दिल्ली में रह रही थीं। सोहन को घर में आखिरी बार शनिवार को उनकी घर की नौकरानी ने देखा था। सोशल मीडिया पर वे आखिरी बार 13 जून को एक्टिव थे। सोहन ने आखिरी पोस्ट 'सा रे गा मा पा' फिनाले को लेकर किया था।
जब सोहन चौहान के भाई ने शनिवार को उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो वह उसमें असफल रहे। ऐसे में उन्होंने एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार सुबह करीब 7.30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को आरे कॉलोनी में नैन्सी झील में तैरते हुए एक शव के बारे में सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान सोहन चौहान के रूप में हुई।
पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। पुलिस जांच के अनुसार, सोहन चौहान के शरीर पर चोटों के कोई नए निशान नहीं पाए गए। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सोहन चौहान को रविवार को हाथ में बोतल लेकर बाहर निकलते देखा गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सोहन के घर में छानबीन कर रही है और उन्हें एक खाली शराब की बोतल और एक डायरी भी मिली है। पुलिस सोहन चौहान के मौत के पीछे के हर पहलू को अच्छे से खंगाल रही है। सोहन की निधन की खबर मिलते ही पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है।