सलमान खान के लकी ब्रेसलेट की यह है खासियत, इंदौर से है खास कनेक्शन

WD Entertainment Desk

रविवार, 23 अप्रैल 2023 (16:42 IST)
 
salman khan lucky blue bracelet: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच सलमान खान अपने लकी ब्रेसलेट को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता ने एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस दौरान आमिर खान को हाथ में एक ब्रेसलेट पहने देखे गया।
 
आमिर का यह ब्रेसलेट सलमान के लकी ब्रेसलेट की तरह ही लग रहा था। आमिर के हाथ में यह ब्रेसलेट देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान ने अपना लकी ब्रेसलेट अमिर को तोहफे में दे दिया है। बता दें कि सलमान हमेशा ही अपनी दाई कलाई में एक ब्रेसलेट पहने नजर आते हैं। 
 
शायद ही ऐसा कोई मौका हो जब सलमान के हाथ में यह ब्रेसलेट नहीं दिखा हो। भाईजान ने एक बार अपने एक फैन को इसकी खासियत के बारे में बताया था। बीते दिनों सलमान खान के फैन पेज ने एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान अपने ब्रेसलेट पहने की कहानी के बारे में बताते नजर आ रहे थे। 
 
सलमान खान ने कहा था, मेरे पापा इसे पहना करते थे, उस वक्त मैं इस ब्रेसलेट से खेलता था। और फिर जब मैं काम करने लगा, उन्होंने मेरे लिए बिल्कुल ऐसा ही ब्रेसलेट दिलाया।इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं। फिरोजा दो तरह के 'लिविंग स्टोन' में से एक है। जब कोई निगेटिविटी आपकी तरफ आती है तो ये पत्थर उसे पहले अपनी तरफ लेता है, उसमें नसें बन जाती हैं और वह क्रैक हो जाता है। ये मेरा सातवां पत्थर है।
 
सलमान खान के लिए यह ब्रेसलेट बेहद खास है। सालों पहले पनवेल फार्महाउस में सलमान अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहे थे, जब उनका ब्रेसलेट खो गया था। उस वक्त सलमान बेहद निराश हो गए थे। हालांकि उन्होंने शांत रहकर दोस्तों के साथ ब्रेसलेट ढूंढना शुरू किया। बाद में अश्मित पटेल ने सलमान को उनका ब्रेसलेट दिया जो स्व‍िमिंग पूल में गिर गया था।
 
सलमान खान के इस ब्रेसलेट का इंदौर से भी खास कनेक्शन है। इस ब्रेसलेट को सलमान के चाचा ने इंदौर से खरीदा था और सलीम खान को दिया था। सलीम खान ने सलमान के लगातर फ्लॉप होती फिल्मों को देखकर यह ब्रेसलेट पहनने को कहा था। जिसके बाद से सलमान ने यह ब्रेसलेट कभी नहीं उतारा।
 
बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ था। सलमान खान के दादा अब्दूल रशीद खान अफगानिस्तान से इंदौर आए थे। सलमान खान के परिवार के कई लोग आज भी इंदौर में ही रहते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी