बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया है। इस यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सिंघम' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज हुई, जिसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। सिंघम फैंचाइजी में अजय देवगन बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आते हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, सिंघम 3 फिल्म 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन, बाजीराव सिंघम के दमदार किरदार में नजर आएंगे।
खबरों के अनुसार सिंघम के तीसरे भाग में कश्मीर में अनुच्छेद 370 की पृष्ठभूमि पर कहानी आधारित होगी जिसे भारत सरकार ने हटा लिया है। इसके बाद कश्मीर में आतंकवादियों को प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। यह भी दिखाया जाएगा कि सरकार के इस कदम ने आतंकवादी संगठनों को कैसे हिला दिया है। इसी विचार को सिंघम 3 में आगे बढ़ाया जाएगा।