aayush sharma gets legal notice : बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा बीते काफी समय से अपनी एक अनटाइटल फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। आयुष की इस फिल्म को 'एएस04' कहा जा रहा था। हाल ही में आयुष शर्मा ने फिल्म का एक टीजर रिलीज करते हुए इसके टाइटल का खुलासा किया था। आयुष शर्मा की इस फिल्म का नाम 'रुस्लान' होगा। इस फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है।