इरफ़ान ने नया घर खरीद लिया है और जल्दी ही वो वह अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। इरफान का पुराना घर मड आइलैंड के पास था जबकि उनका नया पता अब अंधेरी में होगा। नए घर में शिफ्ट होने के बाद इरफ़ान की मुश्किलें थोड़ी काम हो जाएंगी। जहां इरफ़ान को एयरपोर्ट से अपने पुराने घर पहुचने में करीब 1 घंटे लग जाता था, वहीं इरफ़ान अब कुछ ही मिनटों में अपने नए घर तक का सफर तय कर पाएंगे।
इरफ़ान से जुड़े सूत्र ने बताया है,'इरफ़ान इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं जिसके बाद वो अनूप सिंह की अगली फिल्म की शूटिंग की शुरूआत करेंगे। दिसंबर के आखिरी हफ्तों में वे अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे।'