विशाल तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। अचानक ही वह चक्कर खाकर स्टेज पर गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फैंस एक्टर की सेहत को लेकर काफी चिंति है।
स्टेज पर मौजूद विशाल अचानक गश खाकर गिर पड़े। उन्हें स्टेज पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें होश आ गया। इस इवेंट में पूर्व मंत्री के. पोनमुडी भी मौजूद थे। उन्होंने विशाल को जरूरी मेडिकल सुविधा देने का आश्वासन दिया है।
एक्टर की हेल्थ अपडेट आई सामने
विशाल के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। मैंनेजर ने बताया कि विशाल पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार में थे और थकान से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद अपने बिजी शेड्यूल के चलते विशाल खाना तक छोड़ देते थे। ऐसे में उनकी हालत और भी खराब हो गई। विशाल पहले से बेहतर है और रिकवर कर रहे हैं।