Pippa Song Controversy: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि रिलीज के बाद यह फिल्म विवादों में भी आ गई है। इसकी वजह फिल्म का एक गाना है। विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम के द्वारा लिखे गए गाने 'करार ओई लोहो कपट' को लेकर विवाद मचा हुआ है।
इस गाने को फिल्म में एआर रहमान ने अपने अलग अंदाज में एकदम नए तरीके से पेश किया है। इस गाने को लेकर लोगों का मानना है कि एआर रहमान ने काजी नजरुल इस्लाम के बनाए गाने के साथ काफी हद तक छेड़छाड़ किया है। गाने को तोड़-मरोड़ कर गाया गया है।
इस पूरे विवाद पर फिल्म के मेकर्स ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी करके रहमान के गाने को लेकर अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि उन्होंने इस गाने के लिए परिवार की रजामंदी ली थी और साथ ही इसके राइट्स भी। इसके साथ ही मेकर्स ने माफी भी मांगी है।
मेकर्स ने कहा, काजी नजरुल इस्लाम का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो उनके परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है। गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे। जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए। उन्होंने साइन किया था। इस दौरान काजी नजरुल इस्लाम के ग्रैंडसन अनीर्बान काजी भी वहां मौजूद थे।
मेकर्स ने आगे कहा, गाने को लेकर जो एग्रीमेंट किया गया था, उसमें ये साफ कहा गया था कि हम गाने में कुछ बदलाव करेंगे और नए कंपोजीशन के साथ इसे रिलीज करेंगे। अगर बदलाव किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट कर रहे हैं तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं।
वहीं नजरुल इस्लाम के पोते अनिंदिता ने कहा, मेरी मां ने किसी को राइट्स नहीं दिए ट्यून चेंज करने के लिए। इस अपमान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माफी मांगना पर्याप्त नहीं है। कम से कम जो वह कर सकते हैं कि फिल्म से इस गाने को हटा दें और जो मुझे और मेरी मां को क्रेडिट दिया है उसे भी।
बता दें कि आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म 'पिप्पा' में ईशान खट्टर हैं, जो असल जीवन के युद्ध नायक कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं, उनके साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।