अब जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कहा, मेरे लड़के ने 25 साल की उम्र से डेटिंग शुरू कर दी थी और वे सचमुच बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे इस बारे में पता नहीं है कि उन्होंने भविष्य के लिए क्या योजनाएं बनाई हैं लेकिन एक बात मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि टाइगर अपने काम को लेकर बहुत फोकस है।
उन्होंने कहा, मेरे लिए पहले उसका काम है और कोई नहीं, ना उसकी मां, ना पिता, ना बहन और ना ही गर्लफ्रेंड। काम ही मायने रखता है। कोई उसके काम के बीच नहीं आ सकता है। वह अपने काम पर बहुत ध्यान देता है जो कि अच्छी बात है।
वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कहा, मैं अपने भाई को लेकर उतना ही प्रोटेक्टिव हूं जितना हो सकता है लेकिन आखिर में वह एक एडल्ट है और अपने फैसले खुद ले सकता है। और मुझे लगता है कि उसे पता है क्या सही है। मुझे नहीं लगता है कि मेरे भाई को मुझे कोई सलाह देन की जरूरत है।