एक बार फिर यही बात दोहराई गई। एक पॉपुलर ब्रांड का विज्ञापन कैटरीना करती थीं। बात जब कांट्रेक्ट को रिन्यू कराने की आई तो कैटरीना की बजाय कंपनी ने जैकलीन को चुन लिया। बताया जा रहा है कि कम्पनी को लगा कि कैटरीना पहले जैसी पॉपुलर नहीं रही इसलिए कंपनी ने युवा जैकलीन को चुन लिया।