बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह ही बेहद हॉट एंड ग्लैमरस हैं। पलक अक्सर अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इसी बीच पलक तिवारी ने जिम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में पलक वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के हाथों में छोटे-छोटे डंबल नजर आ रहे हैं। लेकिन इन तस्वीरों की वजह से पलक तिवारी ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई।
यूजर्स कमेंट करके पलक को जिम में नौटंकी करने की बजाय एक्सरसाइज करने की सलाह देने लगे। कई यूजर्स पलक की तस्वीरों पर भद्दे कमेंट भी करने लगे। इसके बाद पलक तिवारी ने एक बड़ा कदम उठाया।
पलक तिवारी ने ट्रोलिंग से बचने के लिए अपनी इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया। वहीं, उनके बाकी पोस्ट में कमेंट सेक्शन दिखाई दे रहा है।
बता दें कि पलक तिवारी ने साल 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह मौनी रॉय और संजय दत्त के साथ 'द भूतनी' में दिखेंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।