'पुष्पा 2 : द रूल' में 'किसिक' सॉन्ग में नजर आने के बाद साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इन दिनों श्रीलीला अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉबिनहुड' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस लुक फैंस के साथ शेयर किया है।
श्रीलीला ने आइस ब्लू कलर की नेट वाली साड़ी में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की है। साड़ी के साथ श्रीलीला ने मैचिंग कलर का स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है।
साड़ी के साथ श्रीलीला का पर्ल डिजाइन वाला ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। तस्वीरों में श्रीलीला एक से बढ़कर एक सिजलिंग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।
श्रीलीला ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए हैं।
श्रीलीला का यह हॉट ट्रेडिशनल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। श्रीलीला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी, उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है।