जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश ने कार, 52 लाख का घोड़ा, 9 लाख की बिल्लियां सहित 10 करोड़ रुपये के दिए थे उपहार
जैकलीन को जो महंगे तोहफे मिले हैं उनमें डिजाइनर हैंडबैग, हीरे, कार, घोड़ा और बिल्लियां तक शामिल हैं। जैकलीन ने कहा कि उन्हें लुई Vuitton और Louboutin के दो जूते, गुच्ची, चैनल, सेंट लॉरेंट और डायर के चार बैग, चार पर्शियन बिल्लियाँ, घोड़ा, एक मिनी कूपर कार, हीरे की बालियां, हीरे का कंगन तोहफे में मिले।