फिल्म के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म सच में काफी डरावनी है और फिल्म में बहुत से हंसाने वाले पल भी हैं। फिल्म के कंटेंट पर दर्शक या तो गुदगुदा रहे होंगे या फिर सुपरनैचुरल पावर में उनका यकीन और गहरा हो रहा होगा।
रूही की कहानी एक चुड़ैल की है जिसकी शादी वाले घर पर नजर रहती है। जैसे ही दुल्हे सो जाता है वह दुल्हन को अपने साथ ले जाती है। इस बीच राजकुमार और वरुण, जाह्नवी को किडनैप कर लेते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये किडनैपिंग उनकी जिंदगी बदलने वाली है क्योंकि जाह्नवी के अंदर आफ्जा की आत्मा होती है।