जाह्नवी ने कहा, राजकुमार लोगों पर बहुत आसानी से विश्वास कर लेते हैं। एक बार रूही के सेट पर, उनके गले में खराश थी और मैंने उनसे बताया कि बीटाडीन नाम की एक दवा है, जिससे आपके गले का दर्द ठीक हो जाएगा। क्योंकि मैंने कहा कि ये ले लेनी चाहिए इसका मतलब ये नहीं था कि गरारा करने के बजाय इसको पी लो। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और बीटाडीन पी गए।
एक्ट्रेस ने कहा, अगले दिन मैंने राजकुमार से पूछा, तुम्हें कैसा लग रहा है? ये बोले, हां पूरी तरह से ठीक हो गया। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कितनी बार गरारे किए और उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं मैंने आधी बोतल पी ली।' मैंने पूछा कि पी क्यों?