जाह्नवी कपूर के कहने पर आधी बोतल बीटाडीन पी गए थे राजकुमार राव, एक्ट्रेस बोलीं- आसानी से भरोसा कर लेते हैं

WD Entertainment Desk

बुधवार, 5 जून 2024 (10:45 IST)
The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों स्टार फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में जाह्नवी और राजकुमार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। 
 
शो में जाह्नवी और राजकुमार ने कई मजेदार किस्से शेयर किए। जाह्नवी ने बताया कि राजकुमार लोगों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं। एक बार उनके कहने पर राजकुमार राव ने बीटाडीन की आधी बोतल पी ली थी। 
 
जाह्नवी ने कहा, राजकुमार लोगों पर बहुत आसानी से विश्वास कर लेते हैं। एक बार रूही के सेट पर, उनके गले में खराश थी और मैंने उनसे बताया कि बीटाडीन नाम की एक दवा है, जिससे आपके गले का दर्द ठीक हो जाएगा। क्योंकि मैंने कहा कि ये ले लेनी चाहिए इसका मतलब ये नहीं था कि गरारा करने के बजाय इसको पी लो। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और बीटाडीन पी गए। 

ALSO READ: Happy Birthday Amit Sadh : देखिए एक्टर की 5 सबसे अद्भुत परफॉर्मेंस जिसने उड़ा दिए ऑडियंस के होश
 
एक्ट्रेस ने कहा, अगले दिन मैंने राजकुमार से पूछा, तुम्हें कैसा लग रहा है? ये बोले, हां पूरी तरह से ठीक हो गया। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कितनी बार गरारे किए और उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं मैंने आधी बोतल पी ली।' मैंने पूछा कि पी क्यों?
 
​​​​​बता दें कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 31 मई को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी