बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल गई है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी, दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की फ़िल्म परम सुंदरी, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर 29 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 2025 के लव सॉन्ग परदेसिया के साथ इस प्रेम कहानी की हर धड़कन और हर भावना को महसूस करें।'