जस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा हैं और इस शो में वे अच्छा भी कर रही हैं। इस शो में जहां कई लोग दोस्ती करते और निभाते हैं वहीं जस्मिन के पास पहले से ही एक ऐसी दोस्त है जिसे वे 'स्ट्रेस बस्टर' कहती हैं। और, ये कोई और नहीं बल्कि भारती सिंह (Bharti Singh) हैं जिन्हें टीवी की 'कॉमेडी क्वीन' कहा जाता है।
भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ जस्मिन 'खतरा खतरा खतरा', (Khatra Khatra Khatra) 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) और 'फनहित में जारी' (Funhit Mein Jaari) में काम कर चुकी हैं। चूंकि जस्मिन इस समय बिग बॉस के घर में हैं, इसलिए हर्ष और भारती 'फनहित में जारी' के जरिये दर्शकों का मनोरंजन जारी रखे हुए हैं।
भारती के बारे में बोलने के लिए जस्मिन के पास ढेर सारी बातें हैं। वे कहती हैं- 'अच्छी दोस्ती बहुत जरूरी होती है। 'खतरों के खिलाड़ी' ने मुझे हर्ष और भारती के रूप में दो अच्छे दोस्त दिए। मैं उनके साथ 'खतरा खतरा खतरा' में भी काम कर चुकी हूं। एक बार तो मैं 'फनहित में जारी' में भारती की मां बनी थी। यह काम करने में मुझे बहुत मजा आया था।'
मनोरंजन की दुनिया में जहां लोग प्रसिद्धी और पैसे के पीछे भागते हैं, वहां पर दोस्त बनाना आसान काम नहीं है। जस्मिन के लिए भारती ऐसी दोस्त हैं जो उसे हंसाती है और उसके पास होने पर जस्मिन अपना सारा तनाव भूल जाती हैं।