आदित्य नारायण ने कहा, यह कभी नहीं सोचा था कि वह एक साल तक काम नहीं करेंगे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनके सभी प्लान बदल गए। सिर्फ इतना ही आदित्य नारायण ने बताया कि स्थिति खराब होने के बाद घर का सामान भी बेचना पड़ सकता है।
आदित्य नारायण ने बताया कि मेरी पूरी सेविंग खत्म हो चुकी है। मतलब पूरी। मैंने जितना भी पैसा म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट किया था वह भी मैंने लॉकडाउन में निकाल लिया। सर्वाइव करने के लिए मुझे सारे सेविंग्स निकालने पड़े। मैं बिलिनेयर नहीं हूं, अब मेरे पास सेविंग के नाम पर अकाउंट में सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं।
बता दें कि आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से साल के अंत तक शादी रचाने वाले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इसी साल के आखिरी तक शादी करने वाले हैं। एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल जिनके साथ 10 साल से रिलेशनशिप में है और अब इतने साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया है।