वायरल वीडियो में जया बच्चन खड़ी नजर आ रही हैं, तभी एक महिला उनकी पीठ पर हाथ से थपथपाती हैं। जया चौंक कर मुड़ के देखती हैं और उस महिला का हाथ पकड़कर जोर से झटक देती हैं। इतना ही नहीं वीडियो बना रहे महिला के पति को भी जया फटकार लगाती हैं।
इकसे बाद दंपत्ति जया के हाथ जोड़कर वहां से चले जाते हैं। जया का ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कररहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आखिर क्यों लोग जया के साथ तस्वीर खिंचवाना चहते हैं। वह बहुत ही घमंडी और गु्से वाली लगती हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत घमंडी हैं।' एक और युजर ने लिखा, 'भाई अमित भाई ही सह सकते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'अमिताभ को सलाम है, जो इनको बर्दाश्त कर रहे हैं।'