जिया की मृत्यु के बाद सूरज का नाम इस केस में काफी उछला। उन पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। सूरज इस विषय में कहते हैं, "मेरा नाम जिया के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा और मुझे इसका कोई गम भी नहीं है। मुझे खुशी है कि कुछ हमेशा मेरे साथ रहेगा। मुझे बहुत दुख है कि उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। परंतु कम से कम उसका नाम तो मेरे साथ है और मुझे इसके साथ कोई तकलीफ नही हैं।"
ब्रिटिश-अमेरिकन एक्टर जिया ने अपने जुहू स्थित घर पर 2013 में आत्महत्या कर ली थी। सूरज और जिया की पहचान फेसबुक के जरिये हुई थी। बाद में दोनों को मोहब्बत हो गई। बकौल सूरज, "मैं उसे तब से ही बहुत मिस करता हूं। अभी भी उसे याद कर रहा हूं। मैंने उससे इतना प्यार किया कि उसे भूल पाना नामुमकिन है। वह मुझसे 4-5 साल बड़ी थी। मुझसे ज्यादा मैच्योर थी। मैं 21 साल का था और वह 26 साल की। उसे इंडस्ट्री की मुझसे ज्यादा समझ थी।"
जिया की मां राबिया द्वारा जिया की मौत की जिम्मेदारी सूरज पर डालने से सूरज काफी दिनों तक व्यथित रहे। "मुझे नहीं पता कि वह मेरे खिलाफ हैं। अगर उन्हें लगता है कि केस में कुछ गलत हुआ है तो उन्हें पूरा अधिकार है कि वह इसे चेक करवाएं। परंतु वह यह सब सिर्फ मुझे परेशान करने के लिए कर रही हैं तो मैं कुछ नहीं कहना चाहता।"