पूजा ने को बताया, ‘‘इस साल मैं ‘जिस्म 3’ पर काम शुरू कर रही हूं और यह फिल्म 2017 में कभी भी प्रदर्शित हो सकती है। यह अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म होगी। इस समय मैंने चीजों को पूरा करने का निर्णय लिया है।’’
फिल्म में नवोदित कलाकारों को मौका दिए जाने पर पूछे गये सवाल के जबाव में पूजा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं मालूम, अटकलें लगाना शुरू करते हैं।’’ पूजा इस समय रिचा चड्ढा अभिनित ‘कैबरेट’ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।(भाषा)