कोरोनावायरस का प्रकोप, जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज टली

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (14:37 IST)
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसका असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। कई फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन की जा रही है। अब खबर आ रही है कि जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज को भी कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण टाल दिया गया है।

 
फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसका एलान किया है। प्रोडक्शन कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ऐसे निराशा के वक्त में हमारे देशवासियों और दर्शकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से अधिक कुछ भी मायने नहीं रखता है। 
 
उन्होंने लिखा, हमारी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' अब बाद में रिलीज होगी। तब तक मास्क पहनना जारी रखें। खुद को और प्रियजनों को नुकसान के रास्ते से दूर रखने की पूरी कोशिश करें। जय हिंद।
 
बता दें कि यह फिल्म आगामी 13 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में जॉन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब तक की रिलीज डेट के मुताबिक जॉन की बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से टक्कर होती। दरअसल, सलमान की फिल्म राधे के साथ ही जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज हो रही थी। लेकिन अब क्योंकि सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट बदल गई है तो ये टक्कर भी कैंसल हो गई है।
 
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और निखिल अडवाणी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। सत्यमेव जयते 2' भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार दिखेंगी, जो पहले भाग में भी थीं। फिल्म को मिलाप जावेरी ने निर्देशित किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी