जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के यह कलेक्शन अच्‍छे कहे जा सकते हैं। खास बात यह है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है और इसका फायदा फिल्म को आने वाले दिनों में मिलेगा। 
जॉली एलएलबी का सीक्वल ज्यादातर फिल्म समीक्षकों की भी पसंद आया है। अक्षय कुमार, अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है और पूरी फिल्म में दर्शकों का मनोरंजन होता है। 
 
फिल्म सिंगल स्क्रीन में थोड़ी कमजोर है, लेकिन मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने उत्तर भारत में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि पूर्वी भारत और मुंबई में कमजोर रही है। बावजूद इसके पहले वीकेंड पर फिल्म 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें