इंडियन एंटरटेनमेंट की तीन बड़ी ताकतें माइथ्री मूवी मेकर्स, प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर पहली बार एक धमाकेदार फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। फिलहाल इसे 'NTRNeel' कहा जा रहा है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त बज़ है।
अपने सोशल मीडिया पर मेकर्स ने NTRNeel को लेकर एक ज़बरदस्त अपडेट शेयर किया है। उन्होंने ऐलान किया कि जूनियर एनटीआर 22 अप्रैल से शूटिंग शुरू करेंगे। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, NTRNeel अपने सबसे धमाकेदार पड़ाव में दाखिल हो रहा है। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर रखेंगे 22 अप्रैल से तबाही की ज़मीन पर कदम।
प्रेस्टीजियस माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म एक जबरदस्त सिनेमैटिक स्पेक्ट्रैकल बनने जा रही है, बिलकुल KGF लेवल की स्केल पर। इस बिग बजट प्रोजेक्ट को कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रविशंकर यालामंचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।