जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (17:39 IST)
Film Devra Part 1 : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही फिल्म 'देवरा' में नजर आने वाले हैं। कोरातला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। 
 
यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थक्ष। लेकिन अब मेकर्स ने 'देवरा' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। 
 
पोस्टर में जूनियर एनटीआर जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह चीते की तरह घात लगाए बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'देवरा पार्ट 1' 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
 
हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की अभी वजह नहीं बताई है। अब फैंस को 'देवरा' के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी