मेकर्स ने रियल एक्शन फ़िल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल ट्रैक पोस्टर के रिलीज के साथ फैंस को रोमांचित कर दिया। पोस्ट का कैप्शन है, 'बड़े का स्वैग, छोटे का स्टाइल 3 दिन बाकी! बड़े मियां छोटे मियां टाइटल ट्रैक 19 फरवरी को रिलीज होगा। स्टे ट्यून्ड! बड़े मियां छोटे मियां ऑन ईद 2024'
फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इसको फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।