रितिक रोशन अभिनीत 'काबिल' भले ही बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई हो, निर्माता ने अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया हो, लेकिन वितरकों को खास मुनाफा नहीं हुआ है, इसलिए फिल्म को और अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा।
काबिल ने पहले दिन 10.43 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18.67 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9.77 करोड़, चौथे दिन 13.54 करोड़, पांचवे दिन 15.05 करोड़, छठे दिन 6.04 करोड़, सातवें दिन 6.10 करोड़, आठवें दिन 5.70 करोड़, नौवें दिन 5.25 करोड़, दसवें दिन 6.40 करोड़, 11वें दिन 9.22 करोड़, 12वें दिन 11.88 करोड़ और तेरहवें दिन 2.97 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। 13 दिनों का नेट कलेक्शन होता है 121.02 करोड़ रुपये।