कैसा रहा काबिल का बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन?

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' वीक डेज़ पर स्थिर प्रदर्शन कर रही है जो कि फिल्म के लिए अच्‍छी बात है। साथ ही 'रईस' और 'काबिल' के बीच अंतर बहुत कम हो गया है। फिल्म ने सातवें दिन 6.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सात दिनों का कुल योग होता है 79.60 करोड़ रुपये। 

ALSO READ: 100 करोड़ क्लब : किसकी कितनी फिल्म

ALSO READ: सूरज पंचोली फ्लॉप हीरो... सोनाक्षी ने फिल्म करने से किया इनकार!
काबिल को दूसरे सप्ताह में ज्यादा स्क्रीन्स मिल सकते हैं जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है। 3 फरवरी को कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है और काबिल के पास सौ करोड़ का आंकड़ा करने का अच्छा अवसर रहेगा। 
निर्माता के लिए 'काबिल' पहले से ही सुरक्षित फिल्म है। प्रदर्शन के पहले ही 66 करोड़ रुपये का फायदा निर्माता को पहुंच चुका है। वितरकों की लागत अभी वसूल नहीं हुई है, लेकिन इसकी संभावना बनी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें