Malvika Raaj gets Emgaged: फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूह का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने तुर्की में अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी की। मालविका के मंगेतर एक बिजनेसमैन हैं। मालविका ने अपनी इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की है।
इन तस्वीरों में मालविका खूबसूरत व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं प्रणव घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। प्रणव ने तुर्किए के कैपाडोशिया में आसमान में उड़ रहे हॉट एयर बैलून के बीच मालविका को प्रपोज किया।
इन तस्वीरों के साथ मालविका ने लिखा, हमनें एक नई शुरुआत की है। काफी लंबे इंतजार के बाद अब हमारा समय आ चुका है। हम अब भी साथ चल रहे हैं, ठीक वहीं से जहां से हमने शुरुआत की थी। आई लव यू!
बता दें कि मालविका राज को करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू के किरदार से काफी लोकप्रियता मिली थी। वह हाल ही में रिनजिन डेन्जोंगपा के साथ वेब सीरीज 'स्क्वाड' में नजर आई थीं। मालविका जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'कैप्टन नवाब' में दिखेंगी।