आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि करणवीर मेहरा को डॉन 3 में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। वहीं ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि एक्टर इस ऑफर को ठुकराएं। हालांकि, उन्होंने अभी ने तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है।
बता दें कि 'डॉन 3' की कास्टिंग को लेकर मेकर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। फिल्म की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव हो चुका है। पहले लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कियारा की जगह कृति सेनन को कास्ट किया गया।
कुछ साल पहले रणवीर को लीड रोल में लेकर डॉन 3 की घोषणा की गई थी, लेकिन तब से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। इसके बाद कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबर आई और फिर उन्होंने खुद को डॉन 3 से अलग कर लिया। अब,रणवीर के साथ इस भूमिका के लिए कृति सनोन को कास्ट किया गया है।