ट्यूबलाइट के बाद कबीर शुरू करेंगे तीन फिल्म... सलमान एक में भी नहीं

सलमान खान को लेकर एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट बनाने वाले फिल्म निर्देशक कबीर खान 'ट्यूबलाइट' के रिलीज होने के बाद तीन फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि इनमें से एक में भी सलमान खान नहीं हैं। 


 
फिल्म नं 1 
1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में विश्व कप जीता था। स्पर्धा शुरू होने के पहले किसी ने भी भारतीय टीम को विजेता नहीं माना था। कबीर इस जीत पर एक फिल्म 'फैंटम' के लिए बनाएंगे। इसमें कपिल की भूमिका के लिए उन्होंने रणवीर सिंह से सम्पर्क किया है। 
 
फिल्म नं 2 
दूसरी फिल्म वे रितिक रोशन के साथ शुरू करेंगे। रितिक की 'कृष 4' शुरू होने में समय है। इसके पहले वे एक फिल्म करना चाहते हैं। संभव है कि वे कबीर की फिल्म करेंगे। यह एक्शन से भरपूर होगी जिसे भव्यता के साथ बनाया जाएगा। 
 
फिल्म नं 3
इस फिल्म के अलावा वे अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम 'ज़ूकीपर' बताया जा रहा है। फिलहाल ये तय नहीं है कि रितिक पहले कौन सी फिल्म शुरू करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें