दरअसल, इस इवेंट में मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं से कैलाश खेर को काफी दिक्कत हुई। इसके बाद वह मैनेजमेंट पर भड़क उठे। सिंगर ने कहा कि ज्यादा कमांडो दिखाई जा रही है जबकि वह महाराज योगी आदित्यनाथ के लाडले हैं, कमांडो गिरी जहां दिखानी है वहां दिखाई जाए।
कैलाश खेर ने कहा कि तमीश सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया, उसके बाद भी तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है। क्या यही खेलो इंडिया है? खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। कोई काम करना तो आता नहीं है इसलिए पहले तमीज सीखो।
हालांकि थोड़ी देर बाद कैलाश खेर ने अपना गुस्सा शांत किया और स्टेज पर पहुंचकर कई गाने गाए। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को भी कैलाश खेर ने अपने साथ नचाया। कैलाश खेर ने ट्वीट भी किया और लिखा, 'धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।'