खबरों के अनुसार आशीष विद्यार्थी ने कहा, जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. हमारी सुबह कोर्ट मैरिज हुई है और शाम को हम एक गेट-टुगेदर रखेंगे। वहीं रुपाली ने आशीष संग पहली मुलाकात के बारे में बताया कि हम कुछ समय पहले ही मिले थे और हमने अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला ले लिया। हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सादगी से हो।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी है। वह एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट हैं। आशीष और राजोशी का एक बेटा भी है। आशीष 11 से ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में विलेन के रूप में जबरदस्त पहचान बनाई है।