Kajol clarifies her remark about visionless politicians: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक बयानों और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं। काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। लेकिन इस बार काजोन ने देश के नेताओं को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद जमकर बवाल मच गया।
दरअसल, काजोल जल्द ही वेब सीरीज 'द ट्रायल' से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में वह वकील के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान काजोल ने देश के नेताओं की पढ़ाई और स्लो ग्रोथ पर कमेंट कर दिया।
The Quint को दिए इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा, बदलाव, खासकर भारत जैसे देश में धीमा है। यह बहुत ज्यादा ही स्लो है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है। आपके पास ऐसा राजनितिक नेता है, जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है।
काजोल ने कहा कि मुझे खेद है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह कहूंगी। देश पर नेताओं का शासन है। इनमें से बहुत से नेता ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया तक नहीं है, जो सिर्फ शिक्षा से आता है।
काजोल ने ट्वीट किया, मैं केवल शिक्षा और इसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।