फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभाती दिख रही हैं, जिसका बेटा बहुत बीमार है और हमेशा बेड या व्हील चेयर पर ही रहता है। वो जिंदगी की मुश्किलों से जूझ रहा है और काजोल अपने बेटे का जज्बा फीका नहीं पड़ने देती हैं। फिल्म में काजोल के बेटे का किरदार विशाल जेठवा ने निभाया है।
एक मां के रूप में काजोल अपने बेटे का हौंसला बनाए रखती हैं और हर मुश्किल में उसका साथ देती नजर आती हैं। वेंकी की हेल्थ कंडीशन खराब हो रही है इसके बावजूद, उसका अपने सभी सपनों को पूरा करने का लक्ष्य है। ट्रेलर में आमिर खान भी झलक दिखाई गई है।