18 वर्ष बाद फिर रिलीज होगी 'कामसूत्र'

लगभग 18 वर्ष पहले मीरा नायर की फिल्म 'कामसूत्र : ए टेल ऑफ लव' 28 फरवरी 1997 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक बार फिर बड़े पैमाने पर 26 जून 2015 को रिलीज की जा रही है। 
 
बोल्ड सीन से भरपूर इस फिल्म को तब बॉक्स ऑफिस पर प्रशंसा और सफलता दोनों ही हासिल हुई थी। इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दिखाया गया। 
 
फिल्म में रेखा ने रस देवी का किरदार निभाया है जो कामसूत्र की टीचर रहती हैं। रेखा के अलावा इंदिरा वर्मा, नवीन एंड्र्यूस, सरिता चौधरी की मुख्‍य भूमिकाएं हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें