सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कंगना रनौट ने साधा दीपिका पादुकोण पर निशाना!

बुधवार, 19 अगस्त 2020 (18:51 IST)
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने अभिनेता की मौत की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिए हैं। वहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने भी स्वागत किया है। 

 
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी अदालत के इस फैसले की तारीफ करते हुए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। दरअसल, कंगना रनौट की टीम ने डिप्रेशन को लेकर भी एक ट्वीट किया। जिसके बाद से चर्चा है कि कंगना ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए ये ट्वीट किया है।
 
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी। #CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice

कंगना रनौट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के अलावा नेपोटिज्म पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए वह कई बॉलीवुड सितारों पर भी निशाना साधती रहती हैं। 
 
कंगना के इस ट्वीट को दीपिका पादुकोण से जोड़कर इसलिए देखा जा रहा है क्योकि वह दीपिका डिप्रेशन से जुझ रहे लोगों की लिए संस्था भी चलाती है। जिसके जरिए वह डिप्रेशन से लोगों को उभारने का काम करती हैं। इसके लिए वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। 
 
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दीपिका ने डिप्रेशन को लेकर कई ट्वीट ‍किए थे। उन्होंने लिखा था- मेरे पीछे दोहराओ, आप डिप्रेशन से भाग नहीं सकते। इसके अलावा दीपिका ने लिखा था- मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेस फील करना दुखी होने के समान नहीं है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी