वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी अदालत के इस फैसले की तारीफ करते हुए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। दरअसल, कंगना रनौट की टीम ने डिप्रेशन को लेकर भी एक ट्वीट किया। जिसके बाद से चर्चा है कि कंगना ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए ये ट्वीट किया है।
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी। #CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice
कंगना रनौट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के अलावा नेपोटिज्म पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए वह कई बॉलीवुड सितारों पर भी निशाना साधती रहती हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दीपिका ने डिप्रेशन को लेकर कई ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा था- मेरे पीछे दोहराओ, आप डिप्रेशन से भाग नहीं सकते। इसके अलावा दीपिका ने लिखा था- मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेस फील करना दुखी होने के समान नहीं है।