इस दौरान घर से मुंबई एयरपोर्ट के रास्ते पर कोई प्रदर्शनकारी और समर्थक कंगना के रास्ते में नजर नहीं आए। बता दें, कंगना ने बीएमसी से वादा किया था कि वे मुंबई में शॉर्ट टर्म के लिए आई हैं। इसलिए बीएमसी ने उन्हें होम क्वारनटीन से छूट दी थी। कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं।
कंगना रनौट ने ट्वीट कर मुंबई से मनाली वापस लौटने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा, 'भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हूं। जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मुझे गलत चीजें बोली गईं, मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गई और मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, मुझे लगता है पाकिस्तान से तुलना करना धमाकेदार रहा।'
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई वापस न आने के साथ धमकी दी थी, जिसके बाद कंगना ने यह कदम उठाया था। जिस दिन कंगना मुंबई पहुंची, उस दिन बीएमसी ने उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण के चलते बुलडोजर चला दिया था।