14 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 महीने पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर उनकी बहन श्वेता ने लोगों से इस मौके पर गरीब बच्चों को खाना खिलाने की अपील की है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो 12 सितंबर को 8 बजे सुबह से रात के 8 बजे तक गरीब बच्चों को खाना खिलाएं।
श्वेता सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, आइए आज एक बेघर या एक गरीब को खाना खिलाने की कोशिश करें। और जब हम ये कर रहे हैं, तो अपनी आंखें बंद कर लें और प्रार्थना करें। जितनी जल्दी हो सके उस सत्य को लाने की प्रार्थना करें और भगवान हमारा सही दिशा में मार्गदर्शन करें। हमारे प्रिय सुशांत के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं करते रहें।