हालांकि, शो के निर्माताओं कोर्ट से राहत मिली है, अदालत ने अब आदेश को वापस ले लिया है, और शो को स्ट्रीम करने की अनुमति दी है। इस शो में निशा रावल, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, बबीता फोगट और मुनव्वर फारुकी जैसी 16 हस्तियां कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आने वाली हैं।
'लॉक अप' 27 फरवरी से रात 10 बजे से देखा जा सकेगा। यह शो 72 दिनों तक चलेगा। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दशकों को अपन चुके हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनके से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा।