आरक्षण पर कंगना रनौट ने रखी अपनी राय, ट्वीट कर कही यह बात

रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (16:55 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। अब हाल ही में कंगना आरक्षण के मुद्दे पर अपनी राय सभी के सामने रखी है। कंगना ने इस ट्वीट में ब्राह्मणों की स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए।

 
कंगना ट्वीट में लिखा, आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए। जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देखकर भी बहुत दुख होता है।

कंगना ने अपने ट्वीट में एक तरफ तो आरक्षण को गरीबी के आधार पर देने की वकालत की है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ब्राह्मणों की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है। कंगना का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
बता दें कि कंगना रनौट और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ बीते दिनों धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में FIR दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना और उनकी बहन को समन जारी कर उन्हें अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी