कंगना ट्वीट में लिखा, आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए। जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देखकर भी बहुत दुख होता है।
कंगना ने अपने ट्वीट में एक तरफ तो आरक्षण को गरीबी के आधार पर देने की वकालत की है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ब्राह्मणों की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है। कंगना का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।