दशहरे पर कंगना रनौट ने साधा शिवसेना सेना पर निशाना, बोलीं- मेरा टूटा हुआ सपना आज तुम्हारे मुंह के सामने...

रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (14:50 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और शिवसेना के बीच मतभेद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब से महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के बंगले और ऑफिस में तोड़फोड़ की है तब से ही कंगना शिवसेना पर निशाना साध रही है। नवरात्री के मौके पर भी कंगना रनौत ने शिवसेना को जमकर खरीखोटी सुनाई थी और अब दशहरे के दिन भी महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथ ले लिया है। 

 
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनका मुंबई वाला ऑफिस और घर फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'मेरा टूटा हुआ सपना आज तुम्हारे मुंह के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत।' 
 
उन्होंने लिखा, 'पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरी हिम्मत को नहीं। बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहा है। हैप्पी दशहरा।'
 
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कंगना के ऊपर अलग अलग मामलों में तीन एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं। कंगना रनौट पर देशद्रोह, कोर्ट की अवमानना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई कोर्ट ने ये आदेश दिया था कि कंगना रनौट के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी