बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और शिवसेना के बीच मतभेद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब से महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के बंगले और ऑफिस में तोड़फोड़ की है तब से ही कंगना शिवसेना पर निशाना साध रही है। नवरात्री के मौके पर भी कंगना रनौत ने शिवसेना को जमकर खरीखोटी सुनाई थी और अब दशहरे के दिन भी महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथ ले लिया है।
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनका मुंबई वाला ऑफिस और घर फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'मेरा टूटा हुआ सपना आज तुम्हारे मुंह के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कंगना के ऊपर अलग अलग मामलों में तीन एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं। कंगना रनौट पर देशद्रोह, कोर्ट की अवमानना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई कोर्ट ने ये आदेश दिया था कि कंगना रनौट के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।