Kangana Ranaut Ravana Dahan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती नजर आने वाली ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म में मौजूद देशभक्ति के जुनून का जश्न मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, जिसके लिए उन्हें अलग -अलग प्लेटफॉर्म पर उन्हें देखा जा रहा है।
दशहरा 2023 के अवसर पर, कंगना रनौट ने दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला में हिस्सा लिया, इस प्रतिष्ठित समारोह को ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित किया गया था, जहाँ एक्ट्रेस को अपने हाथों से रावण दहन करने का सम्मान मिला।
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में मुख्य भूमिका में कंगना रनौट हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।