छोटे परदे पर धूम मचाने के बाद कपिल शर्मा ने बड़े परदे पर हाथ आजमाया। 'किस किसको प्यार करूं' नामक हास्य फिल्म उन्होंने की जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म की कामयाबी के बाद लगा कि कपिल अब कई फिल्म करेंगे, लेकिन लंबे समय से कपिल की कोई भी फिल्म घोषित नहीं हुई। दरअसल वे अपने टीवी शो में इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें फिल्म करने की फुर्सत नहीं मिलती।
कपिल के प्रशंसक जान कर खुश हो सकते हैं कि वे जल्दी ही दूसरी फिल्म करने वाले हैं। हीरोइन से लेकर स्क्रिप्ट तक, सब कुछ फाइनल हो चुका है। कपिल की दूसरी फिल्म का नाम होगा 'फिरंगी' इसमें कपिल की हीरोइन होंगी इशिता दत्ता।