हमलावार ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है।
इस हमले के बाद कैफे की तरफ से ऑफिशियल बयान जारी किया गया है। कैप्स कैफे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, हमने इस कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुकून भरा कोना बनाने के ख्वाब के साथ खोला था। जहां कॉफी हो, बातचीत हो और गर्मजोशी से भरा माहौल हो। लेकिन उस सपने को गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को अब भी पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।
उन्होंने लिखा, आपकी दुआओं, प्रार्थनाओं और संदेशों ने हमारे दिल को छू लिया है। हमें इस कैफे को बनाते समय जो भरोसा आप सभी ने दिखाया, वही आज हमें मजबूत बना रहा है। आइए हम सभी मिलकर इस तरह की हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कैप्स कैफे को फिर से एक खुशहाल और सुरक्षित जगह बनाएं।