किस किसको प्यार करूं का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' हिट हो गई है। फिल्म का व्यवसाय कितना होगा, यह बताना अभी मुश्किल है और सेकंड वीकेंड के बाद यह बताया जा सकेगा। फिलहाल बात करें चौथे दिन की, तो चौथे दिन कितनी भी बड़ी हिट फिल्म हो, कलेक्शन कम होते ही हैं। 
'किस किसको प्यार करूं' के भी कम हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके बेहतर हैं। फिल्म ने चौथे  दिन 5.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों का कुल योग होता है 33.91 करोड़ रुपये। सप्ताह खत्म होने तक फिल्म का कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। फिल्म विदेश में भी अच्छा व्यवसाय कर रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें