सुनील का अनुबंध चैनल के साथ है न कि कपिल के साथ। सुनील का मानना है कि उनका अपमान हुआ है और अब वे शो में लौटना नहीं चाहते। चैनल वाले पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि सभी बैठ कर मामले को सुलझा लें, लेकिन इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार तीन मुख्य कलाकारों के बहिष्कार से कपिल विचलित नहीं हुए हैं। उन्होंने टीम को कह दिया है कि तीनों के शूटिंग न करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यह शो उनके दम पर चलता है। वे नए लोगों को अवसर दे देंगे। कपिल से जुड़े लोगों के अनुसार कपिल का मानना है कि उन्होंने सुनील से माफी मांग ली है और मामले को खत्म कर दिया है, लेकिन सुनील ही नहीं मान रहे हैं।
सुनील, अली और चंदन के न होने से फर्क तो पड़ेगा। चैनल के लोगों को इसमें खतरा नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम से शो की टीआरपी गिर सकती है। कपिल की लोकप्रियता में भी कमी आ सकती है। जल्दी से मामला सुलझा लेना चाहिए। नवजोत सिद्धू को भी आगे करने की खबर है। उनसे कहा गया है कि वे इस मसले को सुलझाएं।