रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ करण जौहर ने किया नाइट आउट, शेयर की तस्वीरें

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (17:28 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है।

 
इसी बीच करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के नाइट आउट की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में रणवीर और आलिया बेहद स्टालिश अंदाज में दिख रहे हैं। तस्वीरों में रणवीर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ब्लेजर में और आलिया ओवर साइज कोट में नजर आ रही हैं। 
 
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करण जौहर ने कैप्शन लिखा, 'रॉकी औऱ रानी नाइट आउट पर।' इन तस्वीरों पर आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट कर लिखा, 'आइकॉनिक' साथ ही हार्ट और फायर के इमोजी भी शेयर किए हैं।
 
गौरतलब है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए करण जौहर लंबे वक्त बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी अहम किरदार में नजर आएगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी