सारा अली खान ने माधुरी दीक्षित के साथ किया 'चका चक' डांस, वीडियो वायरल

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (17:18 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं। सारा इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।


हाल ही में इस फिल्म का गाना 'चका चक' रिलीज हुआ है। फिल्म प्रमोशन के दौरान सारा जमकर इस गाने पर डांस कर रही हैं।
 
सारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते नजर आ रही है। सारा और माधुरी बेहद क्यूट लग रही हैं। 
 
वीडियो में सारा अपने गाने 'चका चक' पर माधुरी के गाने 'चने के खेत में' के हुक स्टेप्स कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा, 'चने के खेत में चकाचक किया। पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने प्रेरणा दिया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'
 
बता दें कि फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म के गाने इरशान कामिल ने लिखे हैं जब‍कि इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। यह फिल्म 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी