वीडियो में सारा अपने गाने 'चका चक' पर माधुरी के गाने 'चने के खेत में' के हुक स्टेप्स कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा, 'चने के खेत में चकाचक किया। पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने प्रेरणा दिया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'